तलवंडी साबोः जिला पुलिस ने बीते दिनों हुई एक लूट की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले संबंधी डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि घटना 21 अगस्त की है, जब तलवंडी साबो के अधीन गांव नसीबपुरा में चार आरोपियों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर 70 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। जिसमें उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना तलवंडी साबो में मामला दर्ज कर लिया है और अब उन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि आगे की जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते काबू पाया जा सके।