लुधियानाः जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.17 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और 3 रौंद बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने थाना डिवीजन 6 में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंटा वाला चौक से आरोपी गुजरने वाला है।
इसके बाद अलर्ट मोड पर गश्त कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को एटीआई रोड लुधियाना स्थित एक टेलर की दुकान से दबोचा लिया।आरोपी के पास से उपरोक्त सामान बरामद हुआ है। पता चला है कि आरोपी काफी समय से अपना कारोबार चला रहा था। पुलिस सूत्रों की माने तो यह गिराेह बड़ा हो सकता है। क्योंकि जिस हिसाब से यह रिकवरी हुई है, वह बहुत बड़ी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज हैं।