अमृतसरः आम आदमी पार्टी की एससी विंग ने आज भंडारी पुल पर भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया और भाजपा पर संविधान खत्म करने की साज़िश रचने के गंभीर आरोप लगाए गए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की एससी विंग के नेता इंदरजीत सिंह ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से दलितों के साथ अन्यायपूर्ण घटनाओं में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ हुई बदसलूकी इस बात का स्पष्ट सबूत है कि भाजपा समाज में जातिवादी सोच को बढ़ावा दे रही है। इंदरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा राम राज्य के नाम पर मनुस्मृति लागू करना चाहती है, जिसमें पिछड़े और दलित वर्गों के साथ भेदभाव किया जाता था। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सभी वर्गों को बराबरी का अधिकार दे कर संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय की नई लहर चलाई थी, पर भाजपा इस व्यवस्था को खत्म करना चाहती है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एससी विंग ऐसे कदमों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संघर्ष केवल अमृतसर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में भाजपा की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। इंदरजीत सिंह ने कहा कि लोग अब जागरूक हो रहे हैं और अगले चुनावों में भाजपा को सत्ता से हटाकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।