होशियारपुरः मुकेरिया के गांव कराड़ी के एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा रोहित उम्र 25 वर्ष कल अड्डा झीर के कुएं के पास जनत नहर में नहाने आया था। जिसके बाद वह लापता हो गया था। जिसे आज बाबा दीप सिंह सेवा दल सोसायटी की ओर से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि उसका पिता मजदूर है। वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने तलवाड़ा पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं कि पुलिस नहरों व नदियों और उन जगहों पर सख्ती क्यों नहीं करती जहां पर युवा नहाने आते हैं। लोगों ने कहा कि पुलिस किसी हादसे के होने का इंतजार करती है। जब कोई हादसा होता है तो उस दिन तो कार्रवाई करती है लेकिन बाद में पुलिस गहरी नींद में सो जाती है।
लोगों ने कहा कि यह नहर पुल आए दिन चर्चा में रहता है, लेकिन पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के कारण यह दिन-प्रतिदिन विकराल होता जा रहा है। आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। इस मामले में जब तलवाड़ा थाना प्रमुख से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।