होशियारपुरः जिले के गढ़शंकर नंगल रोड पर पहाड़ी के पास युवक का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना को बाइक सवार 3 हमलावरों ने अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान गांव सीहवां निवासी आर्यन के रूप में हुई है। जानकारी मुताबिक मृतक आर्यन अड्डा झुंगियां में एक दुकान करता था। गांव कोकोवाल निवासी नवीन कुमार उर्फ नवी और आर्यन बुधवार को लुधियाना दुकान का सामान लेने गया था। इस दौरान देर रात 11.30 बजे सामान खरीद कर वह लौट रहा था।
लौटते समय दोनों शाहपुर कोट के बीच पहाड़ी में रुके थे तो गढ़शंकर की तरफ से बाइक पर आए तीन युवकों ने आर्यन पर गोलियां चला दी। आर्यन के सिर व छाती में गोलियों लगने से उसकी मौत हो गई। मौके पर डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह व एएसआई रछपाल सिंह घटनास्थल पहुंचे और आर्यन का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि आर्यन ने एक दिन पहले ही कपड़ों की दुकान खोली थी। दुकान का सामान लेने के लिए नवीन के साथ लुधियाना गया था।