जीरकपुरः दीवाली के पर्व पर लगातार हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला जीरकपुर की चौधरी कॉलोनी से सामने आया है। जहां पोटाश गन में बारूद भरने के दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में युवक के दोनों हाथों की हथेलियां कट गई। युव घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज को उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होती देखर उसे चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां युवक का उपचार चल रहा है, लेकिन युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सूरज पोटाश गन ( लोहे की पाइप से बना हुआ देसी जुगाड़) में बारूद भरा रहा था।
इस दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ। घटना में सूरज बुरी तरह जख्मी हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि घर की खिड़कियां भी टूट गई । जानकारी अनुसार धमाका इतना जोरदार हुआ कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज के दोनों हाथों की हथेलियां कट गई। बता दें कि देसी जुगाड़ लगाकर लोहे की पाइप से तैयार की गई पोटाश गन बेहद ही खतरनाक मानी जाती है और अक्सर ही इसकी वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।