लुधियानाः जिले के डिवीजन नंबर 3 के बाहर महिला ने रोष प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार महिला का जेठ के साथ पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। महिला के अनुसार जेठ और पड़ोसियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि उसका जेठ उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है और उसे परेशान करके घर से निकालने की नियत से डराता-धमकाता है।
महिला ने आरोप लगाया कि 2 महीने पहले भी जेठ और पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले को लेकर उसने डिवीजन नंबर 3 में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने बिना किसी सूचना के उस पर ही धारा 751 का मामला दर्ज कर दिया। इस दौरान उसके पड़ोसी और जेठ ने महिला और उसकी बेटियों के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की, जिसकी वीडियो उसने पत्रकारों को दिखाई।
इस पूरे मामले में निहंग सिंह जत्थेबंदियां भी पहुंचीं। जिन्होंने थाने डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ नामदेव को इसकी शिकायत की और कहा कि इस महिला के साथ अन्याय हुआ है और जल्द से जल्द पूरे मामले की सुनवाई की जाए तथा उचित इंसाफ दिलाया जाए। दूसरी ओर जब पत्रकारों ने डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ नामदेव से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने महिला की बात सुनी है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएंगी।