फिरोजपुरः लक्खो के पास एक ट्रक और ट्राले में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार जलालाबाद रोड पर एक ट्रक का टायर फट गया। जिसके बाद ट्रक चालक टायर बदलने लगा। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्राला चालक ने टक्कर मार दी। हादस में ट्रक के नीचे टायर बदल रहे ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं ट्राला भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है। मृतक ड्राइवर की पहचान जसविंदर सिंह (48) के रूप में हुई है।
मृतक जसविंदर सिंह के बेटे विक्रम ने बताया कि जम्मू गए हुए थे। जलालाबाद रोड पर अचानक ट्रक का टायर फट गया। जिसके बाद पिता टायर बदलने लगे। इतने में तेज रफ्तार ट्राला जिसके ड्राइवर ने नशा किया हुआ था टक्कर मार दी। हादसे में उनके पिता की मौत हो गई। विक्रम ने बताया कि पिता के जाने के बाद घर की जिम्मेदारी उन पर पड़ गई है। पिता ड्राइवरी करके घर का गुजारा चला रहे थे। बेटे ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ट्राला चालक पर केस दर्ज किया गया है।