गुरदासपुरः भगवान श्री परशुराम चौक में स्थित काहनूवान चौक में सिटी बेकरी की दुकान में देर रात शॉर्ट-सर्किट से भयानक आग लग गई और देखते ही देखते दो मंजिलें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई है। दुकान में एक भी काउंटर तक नहीं बचा और लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकानदार सुमित ने बताया कि दुकान के अंदर एक साथी के साथ सोया हुआ था कि अचानक दुकान में शॉर्ट-सर्किट हुआ।
उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग दुकान में लगे बोर्डों के कारण तेजी से फैल गई। जिससे आग दुकान की नीचे की मंजिल तक आग फैल गई। वहीं नीचे रखे सिलेंडर के फटने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, जिन्होंने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया, पर तब तक मेरा लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका था। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया। जब वे आग बुझा रहे थे, तब उन्हें फटा हुआ सिलेंडर भी मिला।