अमृतसरः मजीठा-अमृतसर से फतहगढ़ चूड़ियां जाने वाली मुख्य सड़क पर गांव नाग नवें के बस अड्डे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार मिनी बस ने मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (23) पुत्र लल्लन राम और अभि कुमार (24) पुत्र गुरमीत सिंह मीता, निवासी इंद्रा कॉलोनी वेरका के रूप में हुई है।
दोनों स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृतसर से मजीठा की ओर जा रहे थे। जब वे गांव नाग नवें के बस अड्डे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस ने साइड मार दी। टक्कर के झटके से दोनों युवक सड़क पर कई फुट दूर तक घसीटते गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मजीठा थाने पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अमृतसर भेज दिए। इस दौरान क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक घर के इकलौते सहारे थे और वे रोजाना की तरह काम पर निकले थे।
पुलिस ने परिजनों के बयानों पर मिनी बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।