फिरोजपुरः श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली की तेज रफ्तार टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात श्रद्धालु पीर निगाहे से माथे टेककर वापस आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कैंटर चालक ने ट्राली में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 15 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि करीब 5 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट के गांव वीर वाला की संगत भागापुराना के पास स्थित गांव लंगियाणा में निगाहे पीर से माथा टेककर आ रहे थे। देर रात 1 जब गांव चंदबाजा के पास पहुंचे, तो यह हादसा हो गया। हादसे में करीब आधा किलोमीटर ट्रैक्टर ट्रॉली को घसीटते ले गया। इस दौरान ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठा 15 साल का लड़का नीचे गिर गया, जिसके ट्रॉली के साथ कुचलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉली के अंदर बैठे करीब 5 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंटर चालक नशे में था, जिसके कारण उसे नींद आ गई और यह हादसा हुआ।
फिलहाल, पुलिस ने जलालाबाद का रहने वाले कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। जांच में सामने आया है कि वह जालंधर से माल लेकर आ रहा था, इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, गांव के सरपंच ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है। इसी के साथ कैंटर चालक और कैंटर के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
