लुधियानाः पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का पीएयू में बीते दिन सरस मेला आयोजित किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। दरअसल, सरताज का शो देखने आए लोगों ने जमकर सरकारी प्रापर्टी के साथ खिलवाड़ किया। शो के दौरान दर्शक दमकल विभाग की गाड़ियों पर चढ़ गए। इस दौरान लोगों ने मेले में पड़ी कुर्सियां भी तोड़ दी। यही नहीं एक व्यक्ति का एसएचओ के साथ हाथापाई होने का मामला भी सामने आया है। जहां शो के दौरान व्यक्ति की थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ गगनदीप के साथ हाथापाई हो गई।
पुलिस अधिकारी के साथ शो देखने आए दर्शक की हाथापाई की वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में व्यक्ति सरताज के शो में जाने लगता है लेकिन उसे पुलिस अधिकारी रोक देते है। वह कहता है कि उसकी पत्नी शो के अंदर है, उसे उसने साथ लेकर निकलना है तो इतने में एसएचओ के साथ उसकी बहस और हाथापाई हो जाती है। उक्त व्यक्ति ने अधिकारी से कहा कि तुम्हारी फीतियां में उतरवा कर रहूंगा। मेले में इस तरह से पुलिस और लोगों के बीच टकराव होना प्रशासन की कुव्यवस्था को उजागर करता है।
मेले में लगे स्टॉल द्वारा भी सेहत विभाग की गाइडलाइनस को ठेंगा दिखाया जा रहा है। इस मेले में रोजाना सैकड़ों वीआईपी और खुद डिप्टी कमिश्नर दौरा करने और शो देखने आते है लेकिन लोगों को खाने का जो सामान परोसा जा रहा है वहां पर किसी अधिकारी की नजर नहीं जा रही। बिना ग्लव्स और बिना सिर पर टोपी पहने सभी स्टॉल पर सामान बेचा जा रहा है।
शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिठाइयों की दुकानों पर सेंपल भर रही है लेकिन प्रशासन द्वारा जो मेला आयोजित किया जा रहा है उसे सेहत विभाग के अधिकारी भी अनदेखा कर रहे है। सेहत विभाग की बड़ी लापरवाही है कि मेले में उनकी टीमें चेकिंग नहीं कर रही। बता दें कि पहले ही शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है लेकिन सेहत विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।
सरस मेले में पार्किंग व्यवस्था भी बिगड़ी हुई नजर आई। जहां पार्किंग बनाई गई है वहां गाड़ियां पार्क करने की जगह लोग बीच सड़क पर गाड़ियां पार्क कर रहे है। इसी तरह से शहर के बड़े राजनेता भी बीच सड़क गाड़ियां पार्क करके सरस मेले का आनंद ले रहे है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सरस मेले को लेकर किसी तरह का कोई पुख्ता ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया गया। फिरोजपुर पर सरताज के शो के कारण जाम तक की स्थिति बनी रही।