लुधियानाः जिले के खन्ना में रोडवेज की बस की ट्रैक्टर ट्राले से भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस सवारियों से भरी हुई थी। बस में अधिकतर स्टूडेंट सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बस लुधियाना से पटियाला जा रही थी, इस दौरान दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर ट्राले से टकरा गई। घटना के दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान ट्राला दूसरी तरफ से बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके आया और बस से टकरा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना 2 की पुलिस, सड़क सुरक्षा बल और 108 एम्बुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने और यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास कर रही है। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।