फिरोजपुरः जिले के देहाती से विधायक रजनीश दहिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, विधायक परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी से माथा टेकर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान जब वह फिरोजपुर के पास पहुंचे तो रास्ते में बे-सहारा पशुओं के आने से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में गाड़ी असंतुलन होकर दुकान से टकरा गई। घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत यह रही कि वह घटना में बाल-बाल बच गए।
विधायक और उनके परिवार के साथ हुई घटना आज सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए विधायक रजनीश दहिया ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी दरबार से परिवार के साथ माथा टेककर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक सड़क पर आवारा पशु के आने से उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। घटना में परिवार को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आवारा पशु में गाड़ी टकरा गई और बेकाबू होकर एक दुकान के फुटपाथ से टकरा गई। इस घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस बारे में जब विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि वे सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन गाड़ी का नुकसान हुआ है। वहीं दुकानदार का कहना है कि आए दिनों आवारा पशु यहां घूमते रहते हैं जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। अल सुबह भी फिरोजपुर से विधायक रजनीश दहिया की गाड़ी के साथ आवारा पशु टकराने से एक्सीडेंट हो गया।