लुधियानाः थाना डिवीजन नंबर 6 के अधीन आते इलाके में काम के सिलसिले में ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति रात के समय में जोधेवाल इलाके में स्थित फैक्टरी में ड्यूटी के लिए निकला था। लवप्रीत ओवरलाक का काम करता था। कहा जा रहा हैकि लोगों ने स्नेचर समझकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की 15 दिन पहले ही लव मैरिज हुई थी। मृतक की पहचान 19 वर्षीय लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मरने से पहले लवप्रीत ने घर पर फोन करके भाई को बताया था कि उसकी जान को खतरा है और वह उसे आकर बचा लें।
जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने जब उसे ढूंढने की कोशिश की तो उसके बारे कुछ पता नहीं चला। अगले दिन सुबह सिविल अस्पताल की मोर्चरी में लवप्रीत का परिजनों को शव मिला। पुलिस मुताबिक सड़क पर जनता ने उसे स्नैचर समझ कर पीट दिया। इस मामले में मृतक युवक के दोस्त को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया है। वहीं जानकारी देते हुए मृतक लवप्रीत की मामी बलजीत कौर ने कहा कि उनका दोहता लवप्रीत सिंह बचपन से ही उनके पास रहता है। लवप्रीत की 15 दिन पहले लव मैरिज हुई थी। इलाके में देव नाम का लड़का कई बार लवप्रीत को उससे मिलने से रोका था। 15 जून को देव ही लवप्रीत को अपने साथ बाइक पर बैठाकर लेकर गया था। घर से निकलते समय उसने कहा कि वह फैक्ट्री में नाइट लगाना जा रहा है।
15 जून की रात ही लवप्रीत का दूसरे दोहरे मनप्रीत सिंह को फोन आया और उसने चिल्लाते हुए कहा कि उसे बचा लें। लेकिन उस रात लवप्रीत का कुछ नहीं पता चला। अगले दिन सिविल अस्पताल की मोर्चरी में लवप्रीत का शव मिला। लवप्रीत के शरीर पर मारपीट के काफी निशान पाए गए। बलजीत कौर मुताबिक उसने थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस से मामले की जांच के बाद बताया कि लवप्रीत की जनता ने पिटाई की है। लोगों ने उसे स्नैचर समझ कर पीटा है। उसके दोस्त देव को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है।
उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर ने कहा कि लवप्रीत के दोस्त देव का पिछला रिकार्ड सही नहीं है। इसलिए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। देव और लवप्रीत बाइक से आ रहे थे। इनके आने से पहले घटना वाली जगह पर मोबाइल स्नेचिंग हुई थी। लोगों ने इन्हें मोबाइल स्नैचर समझ कर पकड़ लिया और इनसे मारपीट की। मारपीट दौरान लवप्रीत की मौत हो गई। बाकी पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।