पटियालाः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, जिले के मशहूर सरकारी राजिंदरा अस्पताल में नवजन्में बच्चे का कटा हुआ सिर मिला। इस दौरान घटना के पता चलने पर अस्पताल में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजिंदरा अस्पताल के वार्ड नंबर 4 के पास एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर मिला, जिसके पास कुत्ता मंडरा रहा था। जब अस्पताल प्रशासन और लोगों ने बच्चे का सिर देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एसएसपी वरुण शर्मा के निर्देशों पर टीम गठित कर ली गई है और सीसीटीवी की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पब्लिक का बहुत आना जाना है, जिसके चलते किसी पर जल्दी शक नहीं किया जा सकता, लेकिन पुलिस अपनी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
वहीं अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दे दी है। उन्होंने अस्पताल में जन्में सारे बच्चों की भी जानकारी इकट्ठा कर ली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये बच्चा हमारे अस्पताल में आप्रेट नहीं हुआ है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। हम पुलिस के साथ पूरी तरह को-आप्रेट कर रहे हैं।