कपूरथला: सुल्तानपुर लोधी के नज़दीकी गांव मोखे के गुरुद्वारे साहिब के भीतर हुई झड़प के मामले में अब सुलह होने की जानकारी सामने आई है। गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की दखलअंदाज़ी से दोनों पक्षों के बीच आपसी राजीनामा करवा लिया गया। इस संबंध में डीएसपी सुलतानपुर लोधी हरगुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कराने के प्रयास किए गए, पर दोनों तरफों ने बयान दर्ज नहीं करवाए।
डीएसपी हरगुरदेव सिंह ने कहा कि बाद में गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संगत की मौजूदगी में बातचीत के जरिए मामला सुलझा लिया गया और दोनों पक्षों के बीच लिखित राजीनामा हो गया। उन्होंने कहा कि राजीनामा के बाद भी पुलिस द्वारा मामले पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा और शांति बनाए रखी जाए। वहीं गांव वालों ने भी राजीनामे का स्वागत करते हुए कहा कि गुरु घर की पवित्रता और गांव की भाईचारात्मक साझ सबसे ऊपर है और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आपसी सहयोग और सहमति बहुत जरूरी है।