बठिंडाः जिले में लोगों को जल्द नया बस स्टैंड मिलने जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए शहरी विधानसभा सीट से आप पार्टी के विधायक जगरूप सिंह गिल ने बताया कि नए बस स्टैंड को बनाने को लेकर पंजाब की कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से गलतफहमी फैलाई जा रही है कि बठिंडा में बना बस स्टैंड पूरी तरह से बंद हो जाएगा और नए बस स्टैंड से ही बसें चलेंगी। विधायक ने कहा कि पुराना बस स्टैंड भी इसी तरह चलता रहेगा, यहां से भी बसें आती-जाती रहेंगी, इसे बंद नहीं किया जाएगा।
दरअसल, शहर की आबादी अब 4 लाख के करीब पहुंच चुकी है और बठिंडा शहर में ट्रैफिक को लेकर काफी समस्याएं आती थीं। विधायक ने कहा कि नए बस स्टैंड को लेकर पिछली सरकारों ने भी बहुत राजनीति की, चाहे वह अकाली दल की सरकार हो या कांग्रेस पार्टी की। दोनों सरकारों ने पंजाब में राज किया लेकिन बठिंडा का नया बस स्टैंड नहीं बना सकीं। आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी और लोगों ने मुझे विधायक चुना। विधायक जगरूप ने कहा कि शहर में नए बस स्टैंड बनाने के मुद्दे को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सामने रखा, जहां पंजाब कैबिनेट मीटिंग में इसे पास कर दिया।
अब बठिंडा का नया बस स्टैंड मलेरकोटला रोड पर थर्मल प्लांट के पास बनाया जाएगा। बठिंडा में जो बस स्टैंड है वह 1972 का है और उस समय बठिंडा की आबादी सिर्फ 26 हजार थी, लेकिन अब बढ़कर आबादी 4 लाख से ज्यादा हो गई है। ट्रैफिक में काफी ज्यादा समस्याएं आती हैं। 1997 से लेकर विभिन्न सरकारों की तरफ से योजना बनाई गई थी कि बठिंडा का बस स्टैंड शहर के बाहर बनाया जाए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। अब आम आदमी पार्टी नया बस स्टैंड बनाने जा रही है।