मोहाली। कुराली शहर में एक व्यक्ति की चाइना डोर से गला कटने से गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। जहां, बताया जा रहा है कि पास के गांव बडाली का रहने वाला जगदीप सिंह जग्गी (35) साल कुराली में सब्जी खरीदने आया था। इसी दौरान सब्जी लेकर लौट रहा था, तो रास्ते में चाइना डोर उसके गले में लिपट गया। जब तक वह खुद को बचा पाता, चाइना डोर से बुरी तरह से घायल हो गया था। घायल को लोगों ने कुराली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे आने वाले समय में इस तरह की कोई और घटना न हो।