अमृतसरः जिले के वेरका बाईपास के पास मिल्क प्लांट के नजदीक कपड़ों की एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह आग फैक्ट्री के अंदर तेल के बॉयलर के फटने से लगी। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वेरका मिल्क प्लांट के पास कपड़ों की फैक्ट्री में हुआ है। उन्होंने कहा कि समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने से फैक्ट्री को लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन खुशी की बात यह है कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा तेल के बॉयलर के फटने से हुआ है और यह बॉयलर कैसे फटा, इसकी जांच बाद में की जाएगी।