लुधियानाः लुधियाना-फिरोजपुर फ्लाईओवर पर भीषण हादसे का मामला सामने आया है। जहां ओवरलोड और तेज रफ्तार रेत से भरा टिप्पर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 8 बजे हुआ है। घटना के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज रणजीत सिंह पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फ्लाईओवर पर मिट्टी और रेत से भरा एक टिप्पर पलट गया।
इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्रेन की मदद से टिप्पर को सड़क से साइड पर करवाया गया। वहीं सड़क पर बिखरे रेत को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी टिप्पर मालिक का पता नहीं चल सका है, लेकिन किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस हादसे का कारण ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार रहा होगा।