फिरोजपुरः पंजाब में लगातार गेहूं के खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जिले के कस्बा जीरा में एक बार फिर से गेहूं के खेतों में फिर आग लग गई। इस आग की चपेट में जहां गेंहू की फसल जलकर राख हो गई, वहीं 2 बाइक सवार आग की चपेट में आ गए। घटना में 2 दोस्तों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नौजवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होते देख प्राथमिक उपचार के बाद मोगा के अस्पताल में रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 9वीं कक्षा का छात्रा था। मृतक की पहचान 16 वर्षीय करण पाल सिंह पुत्र कमलजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायल दोस्त की पहचान अजुर्न उर्फ सूजन के रूप में हुई है। दोनों बाईक पर सवार होकर गांव बुईयां वाला में बने एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। इस दौरान खेतों में आग लगने से यह हादसा हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि जब वह गांव सोढ़ी व धन्ना शहीद को जाती सड़क के बीच तो खेतों में भीषण आग लगी हुई थी। इस दौरान वहां से निकलने समय व धुंए की चपेट मे आ गए व उनका बाईक सड़क से उतरकर खेतों में जा पहुंचा, जिससे दोनों दोस्त आग की लपटों में घिर गए।
इस दौरान जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के गांव वासियों ने बड़ी मशक्त से एक युवक को वहां से निकाला मगर दूसरा पूरी तरह से आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। लोगों ने इस दौरान मोटरसाइकिल पर लगी आग को बुझाने की काफी कोशिश की मगर करण पाल सिंह के बुरी तरह से जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके दोस्त अर्जुन उर्फ सूजन को लोगों कड़ी मशक्त से बाहर निकाला व जीरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां गंभीरावस्था को देखते हुए उसे मोगा रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक करणपाल के शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। अस्पताल में पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
गांव महियां वाला में जहां खेतों में आग भड़की थी, उसके पास ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) का पेट्रोल पंप था। अगर आग वहां पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों व कर्मियों ने पेट्रोल पंप के पास खेत में गेहूं तुरंत काट दी, जिससे आग पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा टल गया। लोगों के अनुसार गांव साधू वाला से आग लगनी शुरू हुई, जिसमें से खड़ी फसल और गेहूं की नाड़ जलकर राख हो गई। आग ने गांव साधू वाला, धन्ना शहीद, वरनाला, रटोल रोही, वकीलां वाला और गांव महियां वाला के रकबे को अपनी चपेट में लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी व धुआं इतना था कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।