कपूरथला। जिले के कपूरथला-कांजली रोड पर पुलिस लाइन के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सड़क किनारे गड्ढा होने के कारण एक ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में एक लड़की समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
घायलों की ये हुई पहचान
घायलों की पहचान मोहन लाल पुत्र झंडा निवासी कांजली व उसकी पत्नी प्रकाश कौर, अरमान पुत्र सुखविंदर, सोनिया, तीन वर्षीय बेटी रीत, बलविंदर कौर, जसबीर कौर व चालक विकास कृष्ण के रूप में हुई है।
अचानक पलटा ई-रिक्शा
ई-रिक्शा चालक विकास कृष्ण ने बताया कि वह सवारियों को लेकर कांजली की ओर जा रहा था। जब वह पुलिस लाइन के पास पहुंचा, तो सड़क पर बड़े गड्ढे की वजह से उसका ई-रिक्शा अचानक पलट गया।
इस हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में प्रकाश कौर, सोनिया और तीन वर्षीय बेटी रीत का इलाज चल रहा है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।