होशियारपुरः एक दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी मां के साथ ट्यूशन जा रही थी कि अचानक हादसा हो गया। हादसा होशियारपुर-जालंधर मेन रोड पर शहर के बिलकुल साथ लगते गांव पिपलावालां में शाम 6 बजे के करीब हुआ। मृत बच्ची की पहचान गुरकीरत के रूप में हुई है। वह मां संदीप देवी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी। हादसे में मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉले के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार संदीप देवी बेटी को ट्यूशन छोड़ने निकली थी। गांव से मेन रोड पर पहुंचते ही जालंधर से होशियारपुर की तरफ तेजी से आ रहे ट्रॉले की साइड लगने से एक्टिवा सहित दोनों ही मां-बेटी सड़क पर गिर गईं। बेटी ट्राले के टायर के नीचे आ गई, बल्कि मां दूसरी ओर गिर गई।
थाना मॉडल टाउन के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरसाहिब सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ट्रॉला चालक को हिरासत में ले पूछताछ कर केस दर्ज करने जा रहे हैं। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।