जालंधर का मनप्रीत सिंह भी वारदात में शामिल
मोहालीः जिले में आए दिन लूट की वारदातें सामने आ रही है। वहीं दिन दहाड़े ज़ीरकपुर के शिवा इंकलेव में 2 दिन पहले गन प्वाइंट पर लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। जहां गुड्डू दी हट्टी पर दोपहर को 2 सरदार दुकान पर आए। इस दौरान लुटेरे गन प्वाइंट पर मालिक से 80 से 90 हजार रुपए की नगदी सहित गहने लेकर फरार हो गए थे। वहीं इस मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, 2 बाइक समेत लूट का सामान बरामद कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि सातों आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है और ये सभी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी जालंधर, शमशेर सिंह निवास हरियाणा, गगनदीप सिंह निवासी मोहाली, करणवीर सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।
यह चारों आरोपी 2 बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं अन्य 3 आरोपियों की पहचान गुरबणदीप सिंह निवासी बरनाला, जसमनदीप सिंह निवासी यूपी और ऋषभ निवासी हरियाणा के शामिल है। यह आरोपी उनके साथ इस घटना में लिप्त है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।