होशियारपुरः गांव कक्कों के अंतर्गत अरोड़ा कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय तरसेम लाल की जिंदगी में उस समय खुशियां छा गईं, जब बैसाखी बंपर के मौके पर तरसेम लाल की 6 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली। जैसे ही तरसेम सिंह को यह बात पता चली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।
जैसे ही परिवार को इस बारे में पता चला, वे बहुत खुश हुए और घर में शादी जैसा माहौल बन गया। तरसेम लाल ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से लॉटरी खेल रहे हैं और उन्हें पूरा यकीन था कि एक दिन उनकी लॉटरी जरूर निकलेगी। उन्होंने कहा कि वह किराए के मकान में रहते हैं और पहले वह अपना मकान बनवाएंगे और फिर अपने बच्चों द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज को खत्म करवाएंगे।