फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए हेरोइन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सीमा पार से लगातार भारत में हेरोइन की तस्करी हो रही है। पाकिस्तानी नशा तस्कर भारतीय तस्करों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नशा पहुंचा रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 मुकदमे दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगाकर आगे सप्लाई करने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए 5 आरोपियों के पास से कुल ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद हुई है। आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि ये नशा तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगाकर आगे कहां सप्लाई करते थे। उन्हें इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। इन मामलों में जल्द ही और बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा और और भी बरामदगी की उम्मीद है।