फिरोजपुरः गुरहरसहाये के फाजिल्का मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां गांव लालचियां के निकट आज सुबह महिंद्रा पिकअप ट्रक और ऑल्टो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए, वहीं गाड़ी के परखच्चे उड़े गए।
Punjab News: Mahindra Pickup और Alto की टक्कर में 4 बैंक कर्मियों सहित 5 घायल
news info : https://t.co/gtMP6KCFQQ #PunjabNews #RoadAccident #MahindraPickup #AltoCar #BankEmployees pic.twitter.com/rBumQ7LJCW— Encounter India (@Encounter_India) March 3, 2025
मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में 4 बैंक कर्मचारी सवार थे जो अबोहर से श्री अमृतसर साहिब बैंक ड्यूटी पर जा रहे थे। वहीं महिंद्रा पिकअप अबोहर की ओर जा रही थी। घायलों की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।