मोगा। डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 340 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। ये कार्रवाई एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला के नेतृत्व में की गई है।
मामले बारे जानकारी देते हुए एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए पूरी तरह से पुलिस सख्ती कर रही है और लगातार नाके बंदी नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं मोगा पुलिस ने जिले में अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अलग-अलग मात्रा में कुल 340 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है। वहीं सभी आरोपियों पर मामले दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर अगली जांच की जा रही है।