फिरोजपुरः जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पुलिस लगातार भारी मात्रा में हेरोइन और अन्य नशा बरामद कर रही है। वहीं आज फिर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके 3 अलग-अलग मामलों में तस्करों को गिरफ्तार करके नशा बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नशा तस्कर हरजिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह अपने ट्रक में 400 किलो चूरा पोस्त लेकर जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान जब चेकिंग की गई तो दोनों तस्करों को चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार दूसरे मामले में सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि गुरप्रीत सिंह और हरनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपी राजो के गट्टी के रहने वाले हैं। आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे 8 किलो 301 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं एक अन्य मामले में फिरोजपुर के योगराज सिंह को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
उसकी तलाशी के दौरान 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर बड़े पैमाने पर नशा तस्करी का कारोबार करते थे और अब इनके गिरफ्त में आने से नशे को काफी ठेस पहुंचेगी। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी नशा तस्करों की गहन जांच की जा रही है।
इनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशे जा रहे हैं ताकि इस नशे की चेन को खत्म किया जा सके और जो भी लोग इस धंधे में शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी है और अब तक 100 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूरी तरह नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैदी से काम कर रही है ताकि इस बला को जड़ से खत्म किया जा सके।