मोगा: स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सम्पूर्ण सिंह और दलजीत सिंह के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए SSP Ajay Gandhi ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि चारो आरोपी मोगा रोड कोटइसेखां बस स्टैंड पर खड़े किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 3 अवैध देसी पिस्तौल .32 बोर, 4 मैगजीन और 7 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि आरोपियों के लिंक पता लगाए जा सके कि आरोपीयो ने हथियार कहां से लिए थे।