फाजिल्काः जिले के अबोहर में तहसील परिसर में वीरवार सुबह पेशी भुगतने आए युवक की कार सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आकाश उर्फ गोलू पंडित के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी, नगर थाना पुलिस और सिटी नंबर 2 के प्रभारी मनिंदर सिंह व रविंद्र सिंह भीटी घटनास्थल पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने कहा कि मामला आपसी दुश्मनी व गैंगवार का है।
पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों गगनदीप उर्फ गग्गी, विशु नाडा, सुशील कुमार उर्फ भालू, अमन उर्फ तोता को गिरफ्तार किया है। डीआइजी फिरोजपुर रेंज संदीप शर्मा ने बताया कि वारदात का मुख्य कारण दोनों पक्षों की आपसी रंजिश सामने आई है। दरअसल घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक गग्गी लाहौरिया बताया जा रहा है।
वह कह रहा है कि अबोहर में कांड हुआ है वह उससे हुआ है क्योंकि हमारी दोनों की दुश्मनी थी। पुलिस ने बताया कि जोहड़ी मंदिर के पुजारी अवनीश का बेटा आकाश उर्फ गोलू पंडित, उसका साथी सोनू और एक अन्य युवक वीरवार को अपनी गाड़ी में सवार होकर तहसील परिसर पहुंचें। जैसे ही गोलू पंडित किसी केस में पेशी भुगतने के बाद बाहर आया और कार में बैठने लगा तो घात लगाकर बैठे युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया और हमलावर फरार हो गए। गोलू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया था।