लुधियानाः शिवसेना सिख विंग के गुरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने कई अहम खुलासे किए है। पुलिस कमिश्नर चहल ने बताया कि आरोपियों के बाइक नंबर ट्रेस करके आरोपियों को नंवाशहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने खुलासा किया है कि ये हमला आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने करवाया था।
उन्होंने बताया कि कमिश्नररेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीमों ने मिलकर 4 आरोपियों को काबू किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 2 मोबाइल बरामद हुए है। लुधियाना में दो शिव सेना के नेताओं पर हमला हुआ है। आरोपियों की पहचान रविंदर पाल उर्फ रवि, अनिल उर्फ सन्नी, मनीष साहिद मुख्य़ आरोपी निवासी राहों, जसविंदर निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ मोनू के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नंगल में विकास प्रभाकर की हत्या में उक्त आरोपी शामिल थे। कुलदीप चहल ने बताया कि हरजीत सिंह उर्फ लाडी, जो पंजाब के नंगल में विकास प्रभाकर की हत्या में भी वांछित है और उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। उक्त व्यक्ति ही इन आरोपियों को क्राइम की वारदातों को अंजाम देने के लिए आदेश देता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का रिमांड हासिल करके पूछताछ के दौरान ओर खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस ने कहा कि जल्द ही पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गरीब परिवार से संबंधित है और उक्त आरोपियों को लालच देकर गलत काम करवाए जा रहे है। इस मामले का मुख्य दोषी मनीष है, जिसने आरोपियों को क्राइम की वारदात को अंजाम देने के कहा था। जांच में पता चला है कि रविंदर और अनिल कुमार पर दो- दो पर्चे भी दर्ज है, और दोनों का क्रमिनल बैकग्राउंड है।