लुधियानाः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ सख्ती के कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूटपाट और चोरी की घटनाओं में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि विभिन्न थानों में चोरी की शिकायतों में शामिल 4 आरोपियों को वाहन चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों से पहले भी कई पुराने मामलों को सुलझाया गया है।
आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 9 दोपहिया वाहनों में से मोटरसाइकिल और एक्ट्रवा शामिल हैं। एडीसीपी ने बताया कि थाना दरेसी और थाना बस्ती योद्धेवाल अधीन आते इलाकों में चोरियों और लूटपाट की वारदातों में चारों आरोपी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर चाबी का प्रयोग करके आरोपी घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।