गुरदासपुरः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। जिसमें पठानकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला सहित अन्य जिले शामिल है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके निकालने का काम लगतार जारी है। वहीं प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर राशन सामग्री मुहैय्या करवाई जा रही है। बताया जा रहा हैकि यह इमारत नई बन रही थी और इमारत में निर्माण का कार्य चल रहा था। लेकिन अचानक बाढ़ आने के कारण कई मजदूर इमारत के अंदर फंस गए। बीते दिन दोरांगला कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया।
आज कलानौर के पास साहले चक रोड पर स्थित केरला इंटरनेशनल स्कूल में 30 से 40 मजदूरों के फंसने की सूचना मिली है। जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और उनके द्वारा रेसक्यू करके फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि रावी दरिया का पानी किनारे पार कर लगभग 9 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया था। पानी तेजी से कलानौर की ओर बढ़ा जिससे आस-पास के सभी गांवों में पानी भर गया। रावी दरिया में लगातार पानी का स्तर बढ़ने और कई जगह से धुस्सी बांध टूटने के कारण गांवों में पानी भरता जा रहा है।
गाहलड़ी 66 केवी सब स्टेशन भी पानी की चपेट में आ गया जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया है। बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों की समस्याएं दोगुनी हो गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा रावी में जलस्तर लगातार बढ़ने से नजदीकी गांवों के लोगों को चौकस रहने की सलाह दी गई है। इसी तरह दरिया ब्यास में भी जल स्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण धुस्सी पार स्थित श्री हरगोबिंदपुर, टांडा, फत्ता, कुल्ला, गंदूवाल व रड़ा मंड के घरों में भी पानी घुस गया है जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।