अमृतसरः थाना घरिंडा के अंतर्गत आते गांव लाहौरी मल के नजदीक भकना साइड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर निहंग सिंह परिवार के साथ भकना से घरिंडा की ओर आ रहा थे।
#PunjabNews: इस इलाके में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत
news:https://t.co/ma0EQbXCCo pic.twitter.com/9W8VI6wmVc— Encounter India (@Encounter_India) July 15, 2025
इस दौरान अचानक मोड़ पर कार का सुंतलन बिगड़ गया और कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस घटना के दौरान मौके पर ही निहंग सिंह, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों से पता चला है कि कार तेज रफ्तार थी और अचानक आए मोड़ पर चालक से कार का संतुलन बिगड़ने के कारण यह भयानक हादसा हुआ है।
इस दौरान निहंग सिंह, उनकी पत्नी और एक बच्चा मौके पर ही अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए, जबकि चौथा साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।