गुरदासपुरः वेरका मिल्क प्लांट के सामने शाम करीब 7 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। बाइक सवार 3 युवकों ने पहले फायरिंग की फिर गाड़ी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लेते कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित हरप्रीत ने बतायाकि मिल्क प्लांट पर गाड़ी का सैंपल करवा कर बाहर गाड़ी में बैठे ही थे कि 3 युवक बाइक पर आए, उन्होंने आते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी, करीब 2 राउंड फायरिंग की। इस दौरान वह उनकी जेन कार पीबी- 35-एएफ-5409 को लेकर छीनकर फरार हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौक पर पहुंचे है। सभी के बयान औऱ स्थिति का जायजा लिया है। आरोपी अपना बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए है। जिसको कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सभी पुलिस नाके पर अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल फायरिंग में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।