अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, देहात पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन, एक ग्लॉक 9 एम.एम पिस्टल, 2 मैगज़ीन और 33 लाख की हवाला राशि बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सरहद पार से गैर कानूनी वित्तीय लेन-देन और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने लोपोके में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोषियों के पिछले रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। इस संबंध में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।