लुधियानाः शिमलानगर थाने की पुलिस ने चोरी और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ सिंडल पुत्र राज कुमार निवासी गुरु नानक नगर, अंग्रेज सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुरु नानक नगर और हरदेव सिंह उर्फ आशू निवासी आर्दश कालोनी के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना शिमलापुरी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और दातर बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सन्नी से 4 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है, जबकि अंग्रेज सिंह से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए है। वहीं हरदेव सिंह 3 मोबाइल फोन बरामद किए है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 98 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अंग्रेज सिंह और हरदेव सिंह पर पहले भी मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अंग्रेज सिंह एक मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ था। वहीं हरदेव सिंह के खिलाफ पहले से 2 मामले दर्ज है और वह भी दोनों मामलों में जमानत पर बाहर आया था।