फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने 2 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 किलो 393 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स एआईजी सोहनलाल सोनी ने बताया कि यह दोनों अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
जिसमें एक मामले में नौजवान के पास से 302 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जबकि दूसरे मामले में 2 नौजवानों से 2 किलो 91 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एआईजी ने बताय कि आरोपियों से बरामद की गई यह हेरोइन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई थी। जिसके गहनता से जांच की जा रही है।