मोगाः नशे और क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए, जबकि दूसरे मामले में 8 किलो अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने कहा कि टीम को गुप्त की सूचना मिली थी कि आरोपी मंडी में अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़ा है। जिसके बाद उनकी टीम ने मंडी से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 देसी पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए गए।
आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह निवासी करनाल, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का साथी गुरमीत सिंह फिरोजपुर जिले के गांव घल खुर्द का रहने वाला है। उसके अलग-अलग गैंगस्टर के साथ सम्बन्ध है और नजायज असला बेचने का धंधा करते है। अभी उन्होंने उससे अवैध असला मंगवाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है गुरलाल सिंह पर पहले भी मोहाली में 3 मामले SBS नगर रोहान थाने में दर्ज है, जबकि हरदीप सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है हरदीप सिंह पर भी पहले एक मामला फाजिल्का में दर्ज है।
दूसरी केस में एसएसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने निहाल सिंह वाला के अधीन आते गांव भागी के बस स्टैंड पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की जगरूप सिंह ओर गुरप्रीत सिंह अफीम बेचने का धंधा करते है। वह अपनी स्विफ्ट कार नंबर P B..08 B J 2882 में अफीम लेकर बरनाला की ओर से अपने गांव बूट्टर की ओर कार से आ रहे है। नाकेबंदी पर जब कार रोककर तलाशी ली गई तो तालाशी दौरान 8 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों ने कंडक्टर साइड पर बनाई हुई डिग्गी में 8 किलो अफीम छुपाई हुई थी। थाना निहाल सिंह वाला में NDPS के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अगली करवाई शुरू कर दी है आरोपियों से 8 किलो अफीम और एक स्विफ्ट कार कब्जे में ले ली गई है आरोपियों पर पहले कोई भी मामला दर्ज नहीं है।
