नशे को लेकर लोगों का आया बयान
गुरदासपुरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कई तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन उसके बावजूद अभी भी नशे से मौत होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला बटाला के शुकरपुरा में 25 साल के युवक की मौत का सामने आया है। मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की नशे की ओवरडोज़ से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
मृतक सागर शादीशुदा था और उसकी 2 साल की बेटी है। वह विधवा बुज़ुर्ग मां का सहारा था। मृतक सागर की बेसहारा माँ बेटे के अंतिम संस्कार के लिए मदद मांग रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह मृतक बेटे का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे।
इलाके में मौजूद लोगों का कहना है कि शुकरपुरा डेरा रोड, बटाला में खुलेआम नशा बेचा जाता है। लोगों ने कहा कि इलाके से कुछ ही दूरी पर एक झोपड़ी है, जहां बाहर से आकर लोग नशा बेचते और खरीदते हैं। लोगों ने कहा कि इस परिवार की हालत बहुत खराब है। पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को परिवार की मदद करने की अपील की गई ताकि महिला अपने बच्चे का अंतिम संस्कार कर सके।