गुरदासपुरः जिले को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में गुरदासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 4 पिस्तौल, 7 मैगजीन और 52 कारतूसों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मजीठा निवासी बॉबी और सुल्तानविंड निवासी ऋषभ उर्फ रिशु के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशनल सैल ने गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर के मजीठा रोड निवासी बॉबी को घुम्मण कलां, गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 1 पिस्टल बरामद किया गया था। उसे सख्ती से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि इसके लिंक में अन्य कई लोग शामिल हैं।
बॉबी की निशानदेही पर ही गुरदासपुर पुलिस ने ऋषभ उर्फ रिशु वासी सुल्तानविंड को 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस को कुल 4 पिस्टल, 2 मैगजीन और 52 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस तरह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को पकड़ लिया और बड़ी घटना होने से बचाव हो गया। एसएसपी ने बताया कि बॉबी के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े के 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।