बठिंडाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस कड़ी में 2 तस्करों को गिऱफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.40 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-1 संदीप सिंह भाटी ने बताया कि कैनाल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल सिंह बस्ती में 2 नशा तस्कर चूरा पोस्त बेचने का काम करते है। उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में रेड करके दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से 12 बोरी चूरा पोस्त की बरामद की गई, जिनका वजन 2.40 क्विंटल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है। आरोपियों को पहले नशे के मामले में 10 साल की सजा भी चुकी है। जिसके चलते अब वह जमानत पर रिहा होकर आए थे और दोबारा से नशे के कारोबार में जुड़ गए।