गुरदासपुरः जिले के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के दौरागला थाने की पुलिस ने 2 आरोपियों को 1 किलो से अधिक हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। डीएसपी राजिंदर सिंह मिहनास ने बताया कि पुलिस पार्टी गांव के ठाकुरपुर मोड़ पर मौजूद थी कि इसी दौरान रामपुर गांव की तरफ से एक कार नंबर PB-65V-0252 आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। जैसे ही कार धीमी हुई, कार की पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति कार से उतरकर पास के गन्ने के खेत से होता हुआ भाग गया।
शक होने पर जब कार में बैठे 2 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया और कार की तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट के नीचे से हेरोइन के 2 पैकेट बरामद हुए। जांच करने पर उसमें 1 किलो 68 मिलीग्राम हेरोइन पाया गया जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान ओंकार सिंह पुत्र गुरनाम सिंह और मनप्रीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी रामपुर कॉलोनी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भागने वाला व्यक्ति गुरप्रीत सिंह पुत्र अंचल सिंह निवासी गांव चकरी है।
इस पर थाना दोरांगला में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध शराब बेचने और लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी और उनके आगामी लिंक्स भी पता करे जाएंगे।