फिरोजपुर: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो नशा तस्करों को पाकिस्तान की ओर से आई नशे की खेप के साथ दो तस्करो को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों की पहचान जोगिंदर सिंह और बलविंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी बेदी कॉलोनी के रूप मे हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए SSP Bhupinder Singh ने बताया कि हाल ही मे ड्रग्स के साथ पकडे गए आरोपियों निशानदेही पर उक्त आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस ने आरोपियो से 1.798 किलो हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।