पटियालाः जिले में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जहां गोल्डी ढिल्लो गिरोह के 2 शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनों शूटर चमकौर साहिब इलाके के रहने वाले हैं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा ने हुए बताया कि बीते 13 दिसंबर की रात को गद्दो माजरा में एक फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें गोल्डी ढिल्लो द्वारा करवाई गई।
इस फायरिंग के मामले में 75 वर्षीय बुजुर्ग बलदेव सिंह को गोली लगी थी। इस घटना में बाद में यूएसए में बुजुर्ग के बेटे को फिरौती के लिए फोन कॉल किए गए थे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आज ये दोनों ही शूटर दिड़बा इलाके में हैं और दिड़बा से पटियाला आ सकते हैं।
जब रास्ते में पुलिस ने नाकेबंदी की तो इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने इन दोनों शूटरों को घायल कर दिया और इन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन व्यक्तियों के पास से 30 मिमी के 32 बोर के फॉरेन मेड हथियार बरामद किए गए हैं और इनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।