होशियारपुरः जिले के अड्डा सकराला में 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकानदार से बंदूक की नोक पर नकदी लूट ली। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
2 बदमाशों का किरयाना की दुकान पर ह मला, बं दूक की नोक पर नकदी लू टीhttps://t.co/oLUmXSqAwC#Aaryan #MalavikaMohanan #IdliKottu pic.twitter.com/X7mcVMGK8r
— Encounter India (@Encounter_India) September 30, 2025
दुकान मालिक हरमिंदर सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी दशमेश नगर ने बताया कि 2 बदमाश उनके पास ग्राहक बनकर अन्य ग्राहकों की मौजूदगी में आए और सामान लेने लगे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित की जेब में पैसे देख लिए। बाद में वह हरमिंदर सिंह से छीना झपटी करने लगे और बंदूक की नोक पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और जेब से लगभग 72,600 रुपए छीन लिए जो उन्होंने फीड लेने के लिए रखे थे और बुलेट मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
हुसैनपुर के पास उनका पीछा किया गया और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई। इसके बाद दोनों बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार, वह लुटेरों को जानते हैं और वे पास के ही एक गांव के रहने वाले हैं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है और मौके पर मौजूद ग्राहक भी इसका सबूत है कि उनके साथ लूट हुई है।
घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले ली है और जल्द आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।