होशियारपुरः जिले के दसूहा हाजीपुर सड़क के अधीन आते गांव घोगरा के पास एक्सीडेंट हो गया। जहां पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल और कार में भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल नंबर पीबी 07 एजेड पर सवार व्यक्ति हाजीपुर साइड से आ रहा था। इस दौरान सड़क में पड़े गड्ढे पानी से भरे हुए थे। देर रात अंधेरे के कारण बाइक सवार को पता नहीं चल सका।
इसी वजह से पीछे आ रही कार के नीचे आ गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती करवाया गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क के बीच गड्ढे होने के कारण यह हादसा हुआ है।
लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। लोगों का कहना है कि फॉर्च्यूनर चालक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर मौजूद ने लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर पुलिस को दे दी है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी का नंबर ट्रेस करके आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा।