मृतक की 3 महीने पहले हुई थी शादी, दूसरे ने जाना था विदेश
मानसाः जिले के गांव चकेरियां में फॉर्च्यूनर गाड़ी भयानक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, रास्ते में गाड़ी पलटने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य युवक घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान गगन सिंह और अमन सिंह के रूप में हुई है।
मृतकों में गगन सिंह नामक युवक की शादी मात्र 3 महीने पहले हुई थी और वह शादी करने के लिए अमेरिका से पंजाब आया था, जबकि दूसरा युवक अमन सिंह उसकी मासी का बेटा है, जिसने विदेश जाने के लिए आवेदन किया हुआ था। मृतक युवक अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन कार के सामने कुत्ता आने के कारण कार बेकाबू हो गई और इस हादसे में गाड़ी पलटने से यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।